20210727 003003 0000

Oneplus Nord 2 5G Price, Specification And Opinion

Display:-
6.43 inch
90hz Refresh Rate

Fluid Amoled
Processor:-
Media Dimensity 1200 AI

Rear Camera:- Triple Camera
Main Camera:- 50 MP
Ultra wide :- 8 MP
Mono lens:- 2 MP
Front Camera:-
32 MP
RAM:-
6GB/ 8GB/ 12GB
Storage:-
128GB/256GB UFS 3.1
Battery:-
4500 mAh
OS:-
Android 11
Oneplus Nord 2 Specs

Oneoplus Nord 2 5G Opinion

Oneplus ने जब से Nord सीरीज मार्किट में लॉच करी है तब से यह बहुत अच्छा परफोर्मे करती आ रही है। इस सीरीज में अब तक तीन फ़ोन लॉन्च हो चुके है। Nord, Nord CE 5G, और जो अभी लॉन्च हुआ Nord 2 है। OnePlus ने इस बार Nord 2 का बहुत अग्ग्रेसिवे प्राइस रखने की कोशिश करी है। जिसे वह अपने कॉम्पिटिटर से अच्छा परफोर्मे कर पाए। Nord 2 की सीधे-सीधे टक्कर Poco F3 GT से है। क्यूंकि जो स्पेक्स Nord 2 में वही इसके सिमिलर Poco F3 GT में भी है उसकी प्राइस भी इसी के अराउंड है। बल्कि इससे कम ही है। Oneplus Nord 2

OnePlus ने पहले सिर्फ दो मॉडल ही announce किये थे। 8GB/128G Storage और 12GB RAM/256 Storage। पर जब OnePlus को पता चला की पोको प्राइस के अंदर खेल सकता है तो उसने 6GB/128GB का मॉडल लॉन्च के दिन ही इसकी announcement कि। OnePlus ने 6GB वाले और 8GB मॉडल की प्राइस काफी अच्छी रखी है. जो इस स्पेक्स के साथ काफी बेहतर है इसका प्राइस इंडिया में 6GB RAM/128GB Storage का प्राइस Rs.27,999 है और 8GB/128GB का प्राइस Rs.29,999 है। और इसपर HDFC के ऑफर के बाद इस प्राइस में 1000 ऑफ हो जाते है जिसे यह वैल्यू फॉर मनी हो जाता है. यह ऑफर अमेज़न और OnePlus की साइट दोनों पर ही अवेलेबल है।

पर बात करे 12GB मॉडल की जिसका प्राइस Rs.34,999 है यह मॉडल थोड़ा overprice लगता है क्यूंकि वही same प्लास्टिक फ्रेम है जो इसके निचे के मॉडल्स में है। इसका एक स्पेशल एडिशन भी निकला है उसका बैक पैनल PU Leather का है जो देखने में थोड़ा प्रीमियम लगता है। पर यह अभी इंडिया में अवेलेबल नहीं है पर यह Edition जिन लोगों को लेना है उनको थोड़ा वेट करना होगा उसका इंडिया में आने का। जो मॉडल इस प्राइस सेगमेंट में मिल रहा है वह थोड़ा overprice है इसका सही Price हमारे हिसाब से Rs.31,999 का होना चाहिए था।

Specification Opinion

अब बात करते इसके स्पेसिफिकेशन की। OnePlus ने इसबार Nord 2 में ओप्पो का color OS और खुद का oxygen OS को आपसे में इंटेग्रटे कर दिया है। कहने का मतलब यह है की OnePlus ने कलर ओस से कुछ अच्छी फीचर्स उठाकर ऑक्सीजन ओस में डाल दी। जिससे ऑक्सीजन ओस की परफॉरमेंस स्मूथ और फ़ास्ट हो गयी है। OnePlus ने इसबार कैमरा पर भी काम किया है। कैमरा इम्प्रूव करने के लिए OnePlus ने अपनी कैमरा अप्प हटाकर ओप्पो की कैमरा अप्प डाल दी है। जिससे इमेज प्रोसेसस्सिंग ओर बेहतर हो जाये।

Camera

बात करे रियर कैमरा module की तो उसमे तीन cameras है। पहला कैमरा 50MP का है जो Sony IMX615 सेंसर के साथ आता है। इसमें OIS मिलता है। दूसरा Ultrawide कैमरा है जो 8MP का है। तीसरा Mono Lens कैमरा है जो 2MP का है। जो इसमे मैनकैमरा है वही कैमरा सेंसर OnePlus 9 Pro में ultrawide कैमरा के रूप में इस्तेमाल हुआ है और इस Oppo के FindX सीरीज में भी देखने को मिलता है। यह कैमरा सेंसर काफी दमदार है और इसकी इमेज क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

Display

इसके Display का साइज 6.45 inches और fluid डिस्प्ले है। यह 90 hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें HDR 10 का सपोर्ट देखने को मिलता है। बाकि देखा जाये तो डिस्प्ले Quality काफी बेहतर है। यह MediaTek के Dimensity 1200 AI प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें ARM G77 MC9 GPU लगा है। जो 6 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर बना है। जिसमे इसकी परफॉरमेंस काफी बेहतर है। OnePlus ने इसबार अपने कस्टमर को अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए उसने MediaTek के साथ मिलकर Dimensity 1200 प्रोसेसर के कुछ cores उठा कर उनमे AI इनेबल कर उसके AI फीचर्स बड़ा दिए। जिससे इसका नाम Dimensity 1200 AI रख दिया।

Build & Connectivity

अब इसकी लुक की बात करे तो यह same पुराने Nord सीरीज की तरह ही है। बस इसका पीछे का कैमरा Module चेंज किया है। इसके Front और Back में गोरिल्ला 5 की प्रोटेक्शन लगी है। और प्लास्टिक का फ्रेम है। इसमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट है और Wi-Fi 6 रेगुलर है। NFC इनेबल देखने को मिलता है। Nord 2 में एक में एक अच्छी चीज देखने को मिलती है वह है इंडिया का नेविगेशन सिस्टम है जिसका नाम है NaviC है। कनेक्टिविटी की बात करे यह 4G Aggregation है इसमें 9 5G Band देखने को मिलता है। इसमें 3 NSA Band और 6 SA Band है। जो इसको truly 5G फ्यूचर बना देती है। OnePlus ने इतने Band तो अपने 9 सीरीज में भी नहीं दिए है।

Sensors & Updates

बाकि इसमें सारे सेंसर देखने को मिल जाते है। इसमें In-Display Fingerprint सेंसर है। Type-C पोर्ट देखने को मिलता है। और 4500mAh की बैटरी है जो ड्यूल सेल है। इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 65 watt की वार्प चार्जिंग मिलती है। इसमें ड्यूल नैनो सिम डलती है कोई एडिशनल स्टोरेज का सपोर्ट नहीं मिलता। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स है जिनमे Noise cancellation सप्पोर्ट है। इसमें हैडफ़ोन जैक नहीं मिलता है। OnePlus ने इसमें हैप्टिक मोटर को इम्प्रूव किया है जिसका नाम उन्होंने Haptic 2.0 दिया है। OnePlus दावा किया है की वह इस फ़ोन में 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगी तथा 3 साल तक सिक्योरिटी पैचेज अपडेट देगी।

ओवरआल देखा जाये तो डील काफी अच्छी है पर मार्किट में इससे भी अच्छी डील्स है जैसे Poco F3 GT, Mi11X और iQOO 7 है। Nord 2 को देखा जाये तो यह अपने कॉम्पिटिटर्स को अच्छी टक्कर देता है। और इसके पास OnePlus का ब्रांड नाम है जो इसको अलग करता है।

Share this article
0
Share
Shareable URL
Prev Post

Is cryptocurrency changed the world for trading?

Next Post

What is e-RUPI and how does it work ? What are its benefits?

Comments 8
  1. My programmer is trying to convince me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the costs. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on a variety of websites for about a year and am worried about switching to another platform. I have heard good things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any help would be really appreciated!

  2. Pretty component to content. I just stumbled upon your site and in accession capital to say that I get in fact enjoyed account your blog posts. Any way I抣l be subscribing on your feeds or even I fulfillment you get entry to constantly fast.

  3. Hi! Would you mind if I share your blog with my myspace group? There’s a lot of people that I think would really appreciate your content. Please let me know. Many thanks

  4. After examine a number of of the weblog posts in your website now, and I actually like your means of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site list and shall be checking back soon. Pls try my web page as properly and let me know what you think.

  5. Great post. I was checking constantly this weblog and I am impressed! Extremely helpful information particularly the closing phase 🙂 I handle such info a lot. I was seeking this particular info for a long time. Thanks and good luck.

  6. axb You really make it seem so easy with your presentation but I find this topic to be really something which I think I would never understand. This is one of the biggest myths surrounding most d4e

  7. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next