cryptocurrency cryptocurrencyinindia cryptocurrencyinhindi
हेलो दोस्तों इस article में हम बात करंगे क्रिप्टो करेंसी के बारे में की Cryptocurrency क्या है ? इसके नुकसान व फायदो पर चर्चा करंगे।Cryptocurrency भारत में legal है की नहीं ? इसमें इन्वेस्ट कैसे कर सकते है। और आने वाले समय में इसका future क्या होगा।
What is cryptocurrency in Hindi | cryptocurrency क्या है ?
क्रिप्टोकोर्रेंसी एक Private digital currency करेंसी हैं। जिसे decentralized system द्वारा मैनेज किया जाता हैं। जिसमे जो भी transactions होती हैं वो एक तरह के public ledger में रिकॉर्ड होती हैं। यह blockchain technology पर आधरित एक virtual currency हैं , जो cryptography द्वारा सुरक्षित हैं। इसके कोड व वेरिएबल को कॉपी करना नामुमकीन हैं। दूसरी भाषा में, क्रिप्टोकोर्रेंसी असल में blockchain के माध्यम से काम करती है। जिसमे लेन – देन ( transaction )का रिकॉर्ड रखा जाता है , साथ ही powerful computer व् software द्वारा इसकी निगरानी की जाती है, जिसे cryptocurrency Mining कहा जाता है। और जो लोग इस public ledger को मेंटेन करते है, उन्हें Minners कहा जाता है , तथा Minner को रिवॉर्ड के रूप में crypto coins मिलते है। इस system को proof of work कहा जाता है।
क्रिप्टोकोर्रेंसी digital assets है जिसमे central bank व financial institutions का कोई control नहीं है। जैसे US dollar को USA का central बैंक regulate करता हे (Federal reserve bank ), Indian rupee को RBI regulate करता है ,परन्तु इसमें कोई भी सरकार व देश का नियंतरण नही है , यही वजह हे इस के इतने चर्चा में होने की। आज के समय में cryptocurrency में लाखो व करोडो में trading होती है , इसके crypto exchanges में जैसे shares की trading होती हे normal मार्किट में।
Cryptocurrency legal in India or not ? in Hindi
अब ये सवाल आता है की भारत में cryptocurrency legal है कि नहीं? तो जवाब है:- हां , क्रिप्टोकोर्रेंसी मे invest करना लीगल है परन्तु अभी ये “legal tender of money” नहीं है मतलब की इसको पैसो की जगह इस्तेमाल नहीं कर सकते। परन्तु आज के समय में इसका इस्तेमाल investment व trading के लिए किया जाता है ( कि हमने आज इन्वेस्टमेंट किया और कुछ टाइम बाद हमें उस अमाउंट पर हायर रिटर्न मिलेगा ) तो इसे store of value भी कहा जा सकता है गोल्ड की तरह।क्रिप्टोकोर्रेंसी एक medium of exchange नहीं है। अर्थात हम अपने किराने वाली दुकान पे क्रिप्टो में भुगतान नहीं कर सकते। हलाकि आने वाले समय में ये ट्रेंड बदल सकता है , कयोंकि Western countries में देखा गया है कुछ होटल्स व रेस्टोरेंट में क्रिप्टो करेंसी एक अल्टरनेटिव करेंसी की तरह इस्तमाल की जा रही है।
How Cryptocurrency price decided?
अब ये सवाल आता है की क्रिप्टोकोर्रेंसी को कोइ एक financial body control नही करता , तो इसके price कैसे निर्धारित होता है , की आज इसका प्राइस बड़ गया है व घट गया है ? तो हर cryptocurrency में ये पहले से निर्धारित होता है की Total कितने coins produced होंगे , और जब कोई चीज़ fixed व limited होती है , तो उसका मूल्य डिपेंड करता है की मार्किट में उसकी कितनी demand होगी।
Cryptocurrency value
Cryptocurrency नोट व सिकों की तरह प्रिंट व शारीरिक रूप से स्पर्श नहीं किया जा सकता है!डिजिटल करेंसी होने की वजह से कुछ लोग इसकी आलोचना भी करते है , क्योकि इसे किसी प्रकार के तिजौरी व बैंक लॉकर में नहीं रख सकते। फिर भी इसकी अपनी value है , और यह डिजिट्स के रूप में ऑनलाइन अवेलेबल होती है। इसिलए इसे digital currency, electronic currency व virtual currency भी कहा जाता है।चलिए दोस्तों अब इसके नुकसान व फायदों पर चर्चा करते है।

Advantage of cryptocurrency in Hindi | cryptocurrency के फायदे
- No government control:- इसमें कोई भी सरकार व देश का निंयंतरण नहीं होता।
- Safety:- अगर क्रिप्टोकररेंसी की सेफ्टी की बात करेतो यह बहोत रिलाएबल है , क्योकि इसमें blockchain technology का इस्तेमाल हो रहा है तो fraud होने के chances बहुत कम हे।
- Crypto exchanges:- एक online platform होता है ,जहाँ पे आप fiat Money ( कागजी मुद्रा ) जैसे ,Rupee, Dollar व Euro को आप क्रीप्टो करेंसी में बदल सकते है व क्रिप्टोकररेंसी को Fiat Money में।
Disadvantage of cryptocurrency in Hindi | cryptocurrency के नुकसान
- No government & authority:- क्रिप्टोकररेंसी में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पे उसे reverse नही किया जा सकता ( क्योकि इसमें थर्ड पार्टी जैसे बैंक व एजेंसी इन्वॉल्व नही होती ).
- Unethical use:- सीक्रेट करेंसी होने की वजह से कुछ लोग इसका internet के dark web व unethical payment के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
Cryptocurrency मे invest कैसे करे ?
Cryptocurrency में investment करने के लिय सही platform का भी चयन करने की आवश्यकता है। तो भारत में WazirX, CoinDCX ( CoinDCXgo), CoinSwitch ( CoinSwitch kuber ) सबसे पॉपुलर cryptocurrency exchange है। इनके safety measures भी बहोत सख़्त है , KYC verification किया जाता और तो और rupee withdrawal भी इंस्टेंट है। इसकी मदद से आप बिटकॉइन से लेकर एथेरेयम व अन्य प्रकार की crypto coins मे investment व trading कर सकते हो।
Cryptocurrency अस्तित्व मे कब आया।
2008 की global economic crisis हुई थी जिसमे “Lehman brothers” जैसे बड़े investment bank bankrupt हो गए थे , उसके बाद ही cryptocurrency अस्तित्व में आई थी। सबसे पहले बिटकॉइन आया , फिर उसके बाद कई और प्रकार की क्रिप्टोकोर्रेंसी आई जैसे :- Ethereum, Litecoin, Ripple व dogecoin इत्यादी।
Types of cryptocurrency
Bitcoin ( Bitcoin in Hindi ) :- cryptocurrency में सबसे जादा पोपुलर व परमुख करेंसी बिटकॉइन है , जिसका अविष्कार “Satoshi Nakamoto” ने 2008 मे किया था , व 2009 मे open source software के रूप में जारी किया गया। यह एक decentralized currency है। सतोशी ने Bitcoin को रेयर और वैल्युएबल बनाने के लिए ऐसे अल्गोरिथम पर बनाया की अगर नए bitcoins माइन होंगे तो आगे वाले बिटकॉइन को mine करना और भी मुश्क़िल हो जाएगा। उन्होंने decide किया की बिटकॉइन की supply limited होनी चाहिए , तो उन्होंने इसकी कोडिंग ऐसे की दूनिया भर में सिर्फ़ 21 Million Bitcoin ही अवेलबल है। Bitcoin की कुछ कमिया भी है इसमें एक transaction को कन्फर्म करने मे 1 hr. का समय लगता है। इसकी एक बिटकॉइन की कीमत $30,752 (in rupees 22,94,110)।
Ethereum ( ETH ):- यह ethereum block- chain technology पर आधारित है। इसे 2015 मे launch किया गया , इसका block creation time (25 sec) है मतलब एक ट्रांसक्शन को कम्पलीट होने का समय। इसे Ether के नाम से भी जाना जाता है। इसकी एक कॉइन की कीमत $1,868 (in rupees 1,39,443)।
Ripple( XRP) :- यह एक Real time gross settlement system (RTGS) और blockchain network है। यह 2012 मे रिलीज़ हुआ, इसमें एक transaction को confirm होने मे (4 sec) से भी कम का समय लगता है।आज के समय में इसकी मार्केट कैप लगभग – $25,844,339,843.81. इसकी एक कॉइन की कीमत $0.546413 (₹ 39.55)। यह रोज घटता और बढ़ता रहता है यह लगभग इसी प्राइस में रहता है।
Litecoin (LTC):- Litecoin को 2011 में release किया गया था , Charles Lee के द्वारा। बिटकॉइन की तरह इसमें भी limited supply होती है , इसमें 84 Million coins की supply है। दूसरा Litecoin का block chain time (2.5min) है as comparison to Bitcoin। आज के समय में इसकी मार्केट कैप लगभग:- 7.428B. एक लाइटकॉइन की कीमत $112.11 (₹ 8,364)।
Dogecoin (Doge):- Dogecoin की शुरुआत दिसंबर 2013 में हुई थी। बिल बिली मार्क्स एडोब इंजीनियर जैक्सन पॉल्मर ने इसकी शुरुआत की थी। Dogecoin में Doge का उपयोग एक जापानी नस्ल के कुत्ते The Shiba lnu के लिए किया गया है।आज के समय में इसकी मार्केट कैप लगभग:- $54billion(approx.). अभी एक डोजकॉइन की कीमत $0.1726 (Rs.12.79)।
आशा करते है दोस्तों ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। cryptocurrency के बारे में की ये क्या होती है ? और कैसे काम करती है , और ये जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होंगी। अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो कृप्या अपने दोस्तों रिश्तेदारों व आसपड़ोस के लोगो के साथ शेयर करे।
Some really interesting info , well written and loosely user pleasant.
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!