Tech News

tech news update

Window 11 Release on October 5th

Sep 10, 202

Windows 11 का अपडेट मिलेगा 5 अक्टूबर से

Windows 11 की रिलीज डेट सामने आ गई है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि Windows 11 को 5th October से उपलब्ध कराया जाएगा। पांच अक्तूबर से वे लोग भी Windows 11 में अपने सिस्टम को अपग्रेड कर सकेंगे जिनके सिस्टम फिलहाल Windows 10 पर काम कर रहे हैं। इस दिन से सिस्टम में विंडो अपग्रेड की जा सकेगी।खासतौर पर इसमें एंड्रॉयड ऐप्स का भी सपोर्ट दिया गया है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। More>>


CCI fined 200cr. on maruti suzuki

Aug 28, 2021

CCI ने मारुती सुजुकी पर लगाया 200 करोड़ का जुर्माना, डिस्काउंट को लेकर.

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(MSIL)। प्रतिस्पर्धा नियामक द्वारा एक नीति के लिए 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसके तहत कंपनी ने अपने डीलरशिप और उसके कर्मचारियों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर करने  के लिए दंडित किया है। CCI (competition commission of India) बाजार में कॉम्पिटीशन लेवल पर नज़र रखता है, ऐसे में उसने Maruti Suzuki की एक पॉलिसी को प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन करने वाला पाया। More>>


What is e-RUPI ?

Aug 17, 2021

PM Modi ने लांच किया e-RUPI. यह क्या है और कैसे काम करता है।

यह एक प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। ई-रूपी एक कैशलेस और कोन्टक्टलेस डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम मीडियम है। यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जो की बेनेफिशरीज के मोबाइल पर भेजा जाएगा। यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकता है। More>>


@autonomicsweb 2

Aug 4, 2021

WhatsApp ने “once view” फीचर आल यूजर के लिए किया ओपन

व्हाट्सप्प के इस नए फीचर में यूजर के द्वारा भेजे गए वीडियोस एंड फोटोज सामने वाला अब सिर्फ एक बार ही उनको देख सकता है। देखने के बाद अपने आप ही इनबॉक्स में से हट जाएगी और न ही सेव होगी। और वह उसको फॉरवर्ड भी नहीं कर सकता। बकौल व्हाट्सप्प, यह फीचर यूजर को अपनी प्राइवेसी को कण्ट्रोल करने में मदद करेगा।


Blue and White Top Stories Instagram Post

Aug 2, 2021

Google Gingerbread के अंतिम वर्जन और उससे कम एंड्राइड पर चलने वाले फोनो में से साइन इन सपोर्ट करेगा बंद

गूगल 27 सितंबर 2021 से एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे कम पर चलने वाले फोन्स पर साइन-इन सपोर्ट बंद करेगा। ऐसे फोन्स पर 27 सितंबर के बाद जीमेल, यूट्यूब और मैप्स जैसी सेवाओं के इस्तेमाल की कोशिश करने पर यूज़रनेम या पासवर्ड एरर मिल सकता है। वहीं गूगल ने यूज़र्स को एंड्रॉयड अपडेट करने को कहा है।


Mastercard

Jui 22, 2021

RBI ने मास्टर कार्ड पर प्रतिबंध लगाया

भारत के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) ने मास्टर कार्ड एशिया पैसिफिक पर 22 July से नए क्रेडिट , डेबिट व प्रीपेड कार्ड अपने ग्राहको इशू करने पर रोक लगा दी है .उदहारण के लिए:- पहले SBI का tie-ups – मास्टरकार्ड ,वीसा कार्ड व रूपए कार्ड के साथ था ,परन्तु 22 July से वह सिर्फ वीसा व रूपए कार्ड के नेटवर्क के साथ tie-ups करके अपना कार्ड इशू कर सकते है. RBI के मुताबिक , इस निर्देशन का मास्टरकार्ड के मौदूजा ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा. RBI के द्वारा इसी साल अमेरिकन एक्सप्रेस, डाइनर्स क्लब पर प्रतिबन्ध लगाए गए है .


Autonomics Web

Jul 19, 2021

Pegasus स्पाईवेयर क्या है यह फ़ोन कैसे हैक करता है।

पेगासस इजराइल की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने तैयार किया था। यह सुनने में आया है की कई देशों की सरकारों ने इसको इस्तेमाल किया है। पेगासस का पहली बार नाम 2016 में सुनाई दिया था। यह अब फिर से दुबारा चर्चा में आया है। इसका इस्तेमाल किसी की जासूसी करने के लिए उसके फ़ोन द्वारा किया जाता है। जब यह किसी स्मार्टफ़ोन में डाला जाता है तो यह स्पाईवेयर उस फ़ोन के सारे एक्सेस ले लेता है माइक्रोफोन, कैमरा, ऑडियो, और टेक्स्ट मेसेजस, ईमेल और लोकेशन भी। यह आपके फ़ोन में किसी यूआरएल, वौइस् कॉल में बग, या मिस्ड कॉल के द्वारा भेजा जा सकता है।


Untitled design

Jul 9, 2021

Microsoft दुनियाभर में अपने कर्मचारियों को देगी $1500 महामारी बोनस

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य अधिकारी कैथलीन हेगन के अनुसार कंपनी अपने दुनियाभर के कर्मचारियों को $1500 देगी। कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष के स्तर से नीचे के कर्मचारियों को यह बोनस दिया जायेगा। यह पिछले साल से चली आ रही महामारी को देखते हुए उनके साहस को कंपनी बोनस के रूप में उनकी सरहाना कर रही है। बोनस मिलने वाले कर्मचारियों कि संख्या 130,000 है।


BSNL NB IoT. 6

Jul 4, 2021

BSNL ने भारत में दुनिया का पहला उपग्रह आधारित एनबी-आईओटी नेटवर्क लॉन्च किया

भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक तकनीक लॉन्च की और उसका नाम NB-IoT है। बीएसएनएल ने इस परियोजना को चुना है और अभी, वे स्काईलोटेक इंडिया (Skylo India) के साथ इस परियोजना साझेदारी को क्रियान्वित करेंगे। एक वैश्विक मशीन कनेक्टिविटी समाधान कंपनी ने उपग्रह आधारित नैरोबैंड- इंटरनेट ऑफ थिंग्स लॉन्च किया। यह भारत में दुनिया का पहला उपग्रह आधारित एनबी-आईओटी नेटवर्क है। Read More >>