भारत की लार्जेस्ट IT सर्विस कंपनी (TCS) और दूसरी सबसे बड़ी फर्म INFOSYS पुरे विश्वव में बन गयी है, मोस्ट वैल्युएबल आईटी सर्विस ब्रांड। साउथ एशिया के अंदर टाटा ग्रुप मोस्ट वैल्युएबल ब्रांड है। “TCS” मुंबई में स्थित आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की ही एक सब्सिडरी है। जोकि (टेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के सेक्टर में काम करती है।
Table of Contents
Tata sons के CEO भारत के टॉप सीईओ में रैंक करते है। चैयरमेन ( नटराजन चंद्रसेकरन ) वो भी (Brand Guardianship Index 2022) के अंदर विशव में 25th स्थान पर है।
TCS जो कि भारत की जानी मानी कंपनी में से एक है। दुनिया की leading brand valuation firm, “ब्रांड फाइनेंस” के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), विश्व स्तर पर आईटी सेवा के क्षेत्र में दूसरा सबसे वैल्युएबल ब्रांड बन गया है। Market Capitalization के मामले में टीसीएस वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है। जबकि एक्सेंचर ब्रांड फाइनेंस के अनुसार दुनिया के सबसे मूल्यवान और सबसे मजबूत आईटी सेवा ब्रांड का खिताब बरकरार रखता है। और यह पहले स्थान पर रहा।
ब्रांडफाइनेंस फर्म के द्वारा : ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट।
ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट में यह देखने को मिला की पहले नंबर पर “Accenture” जिसका हेडक्वार्टर (आयरलैंड) में है। यह आईटी फर्म-जिसकी ब्रांड वैल्यू 36.2 बिलियन डॉलर रहा। ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल 500 आईटी सर्विसेज रैंकिंग का नेतृत्व Accenture कर रहा है। अर्थात अक्सेंचरे पहले स्थान पर रहा। भारतीय आईटी कंपनियां, TCS दूसरे नंबर पर और Infosys तीसरे स्थान पर रहा। दोनों ने यूएस आईटी giants IBM को हराया।
IBM वह कंपनी है जो टेक्नोलॉजी के फील्ड में पुरे विशव में रेवोलुशन लायी था। इसका फुल फॉर्म ( इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन्स ) है। यह 16 जून 1911 में अस्तित्व में आई, हलाकि इसका का नाम 1926 में ,IBM पड़ा।
IBM काफी समय से दूसरे स्थान पर बना हुआ था। यह अपने आप में एक पावरहाउस था। इसको बिग-ब्लू के नाम से भी जाना जाता है। यह बड़ी IT कंपनी है परन्तु अब दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर आ गयी है। वह दूसरा स्थान पर TCS और तीसरे स्थानपर इनफ़ोसिस आ गयी है। इसका मुख्य कारण इसका , रेवेनुए लोस्स है जो की 19 billion डॉलर हुआ है। और इसकी वजह से IBM की ब्रांड वैल्यू 10.6 billion डॉलर आ गयी है।
किंड्रील (kindrill) के विनिवेश के बाद अमेरिकी टेक्नोलॉजी प्रमुख की ब्रांड वैल्यू में काफी गिरावट आई है। बिक्री से आईबीएम को revenue में $19 बिलियन से अधिक का नुकसान हुआ, जिससे इसकी ब्रांड वैल्यू प्रभावित हुई। ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ने अपनी नवीनतम ग्लोबल, आईटी सर्विसेज रैंकिंग रिपोर्ट में कहा, कि इंफोसिस पिछले साल से 52 फीसदी ब्रांड वैल्यू ग्रोथ के बाद सबसे तेजी से बढ़ते आईटी सेवा ब्रांड के रूप में उभरा है और 2020 से 12.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
लिस्ट में टीसीएस और इंफोसिस के अलावा-अन्य टॉप भारतीयआईटी सर्विस कंपनियां, Wipro जो कि (7वें) स्थान पर रहा , HCL जो कि (8वें), Tech Mahindra जो कि (15वें) और L&T InfoTech जो कि (22वें) स्थान पर रहा।
TCS कैसे पहुँची दूसरे स्थान पर?
ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल, आईटी सर्विसेज रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस ने पिछले 12 महीनों में अपनी ब्रांड वैल्यू में (12.5%) कि वृद्धि कि है।
इस वृद्धि का श्रेय कंपनी के अपने ब्रांड और उसके कर्मचारियों में निवेश, customer equity को और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दिया जाता है। टीसीएस ने पिछले एक दशक में प्रमुख ब्रांड स्पॉन्सरशिप में निवेश और अपने ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए लगातार, लॉन्ग टर्म प्रयास किए हैं। अकेले 2021 में, TCS लंदन मैराथन और TCS टोरंटो वाटरफ्रंट मैराथन को 11 रनिंग स्पॉन्सरशिप के रोस्टर में जोड़ा, फॉर्मूला-ई मोटरस्पोर्ट्स में जगुआर TCS रेसिंग टीम के लिए अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की, और डच ओपन के साथ पार्टनरशिप करके गोल्फ में प्रवेश किया।
One thing is always that one of the most prevalent incentives for applying your credit card is a cash-back and also rebate provision. Generally, you will get 1-5 back upon various purchases. Depending on the credit cards, you may get 1 in return on most buying, and 5 in return on expenditures made from convenience stores, filling stations, grocery stores and ‘member merchants’.
Something else is that while looking for a good on the web electronics retail outlet, look for online shops that are constantly updated, keeping up-to-date with the hottest products, the most effective deals, plus helpful information on goods and services. This will make sure that you are dealing with a shop that really stays atop the competition and offers you what you should need to make educated, well-informed electronics acquisitions. Thanks for the crucial tips I have learned from the blog.
Its like you read my mind! You seem to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with some pics to drive the message home a little bit, but instead of that, this is fantastic blog. A great read. I’ll definitely be back.
An attention-grabbing discussion is worth comment. I think that you must write extra on this subject, it might not be a taboo subject however typically individuals are not enough to talk on such topics. To the next. Cheers
Good day! I could have sworn I’ve been to this web site before but after browsing through a few of the posts I realized it’s new to me. Anyhow, I’m definitely pleased I stumbled upon it and I’ll be bookmarking it and checking back often!
Some really excellent blog posts on this site, thank you for contribution. “A liar should have a good memory.” by Quintilian.
It’s arduous to seek out educated people on this topic, however you sound like you recognize what you’re speaking about! Thanks
I have recently started a web site, the information you provide on this site has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work. “Yield not to evils, but attack all the more boldly.” by Virgil.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.